Monday, February 9, 2015

प्यार..... !!

इज़हार करने का तरीका
बदल गया हो शायद...
अल्फाज़ भी
बदल गये हों शायद...
प्यार करने की तबीयत
प्यार करने की सीरत
प्यार करने की नीयत
प्यार करने की कहानी
प्यार करने की मनमानी
प्यार करने की रवानी
प्यार करने की रवायत
प्यार करने की नज़ाकत
प्यार करने की हिमाकत
अब भी पिछला
लिबास पहने हैं
प्यार करने वाले
बदल गये होंगे
प्यार के फलसफे
अब भी नहीं बदले हैं... 

~ अर्चना 
07-02-2015