Monday, September 24, 2018

जैसे पहली बारिश..... !

बारिश के बाद धूप....
और फिर धूप में बारिश...
बूंदों के आलस में बह रहा है
भीगा गुलमोहर......
और मैं
रूई सी हल्की हो गयी हूँ
बारिश हो रही है...
थोड़ी सी मैं भी भीग गयी हूँ.... 💕 💕
~ अर्चना
24-09-2018

No comments:

Post a Comment