पैसेंजर ट्रेन सी जिंदगी
ना जाने और कितने
स्टेशनों से गुजरेगी
रफ्तार थम गई है
ट्रेन थक गई है
धधकते कोयले
धक्का देने को आमादा हैं
थकान का वजूद
धुएं में उड़ रहा है
ट्रेन का सिगनल
दूसरे स्टेशन से
जुड़ रहा है.....!
~ अर्चना 29-03-2015
ना जाने और कितने
स्टेशनों से गुजरेगी
रफ्तार थम गई है
ट्रेन थक गई है
धधकते कोयले
धक्का देने को आमादा हैं
थकान का वजूद
धुएं में उड़ रहा है
ट्रेन का सिगनल
दूसरे स्टेशन से
जुड़ रहा है.....!
~ अर्चना 29-03-2015
No comments:
Post a Comment