Saturday, September 12, 2015

जब रात...!

जब रात आँखों में टिमटिमाती है
और मैं बहने लगती हूँ नदी सी
आँखों के संकरे कोनो से
मुझमें डुबकियाँ लगाते चाँद-तारे
थोड़ा और निखर जाते हैं!

~ अर्चना
12-09-2015 

No comments:

Post a Comment